यह लगातार चौथा दिन है, जब रूस में कोविड-19 के कारण 800 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बृहस्पतिवार को रूस में कोविड-19 के 867 मरीजों की मौत हुई थी। रूस के कोरोनावायरस टास्क फोर्स के मुताबिक बृहस्पतिवार को देश में संक्रमण के 24,522 नए मामले सामने आए थे। जुलाई के अंतिम सप्ताह के बाद एक दिन में सामने आए यह सबसे अधिक मामले हैं।
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्रि पेशकोव ने शुक्रवार को कहा कि संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़ना और इतने अधिक लोगों की मौत होना काफी भयावह और चिंताजनक है। टास्क फोर्स की प्रमुख एवं उपप्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा के अनुसार रूसी सरकार की देश में लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।(भाषा)