H5N1 : कोरोना के बीच मंडराया एक और खतरा, देश में एवियन फ्लू से पहली मौत से मचा हड़कंप

मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (22:47 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा अब भी बरकरार है। केरल में जीका वायरस के बढ़े मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ाई हुई हैं। इसी बीच H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा से दिल्ली एम्स में भर्ती एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है।
ALSO READ: ICMR प्रमुख ने कहा, इसलिए स्कूली बच्चों पर Corona नहीं करेगा अटैक, बताया कारण
भारत में इंफ्लूएंजा वायरस से मौत का इस साल यह पहला मामला सामने आया है। मीडिया खबरों के अनुसार बच्चे के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है।
ALSO READ: Corona के मुद्दे पर राज्यसभा में हुई चर्चा, सरकार ने कहा- संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा छुपाने का आरोप गलत
बच्चे को 2 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था। बर्ड फ्लू भी H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण हुआ था। एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस मुख्य रूप से पक्षियों में होता है और उनमें अत्यधिक संक्रामक होता है। HPAI Asian H5N1 पोल्ट्री के लिए विशेष रूप से घातक होता है। इस वायरस का पहली बार 1996 में चीन में गीज में पता चला था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी