कोरोना पर PM मोदी की बैठक शुरू, कांग्रेस, अकाली दल और AAP ने किया बहिष्कार

मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (19:53 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस महामारी की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सभी दलों के सदन नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है।
ALSO READ: Ground Report : ओमान में ईद पर सख्त Lockdown, कड़े कदमों ने रोकी Corona की रफ्तार
बैठक में केंद्र सरकार कोरोनावायरस और वैक्सीनेशन की स्थिति पर जानकारी देगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंच चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण इस बैठक में एक प्रेजेंटेशन दे सकते हैं। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (SAD) और आम आदमी पार्टी ने इस बैठक में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है।
ALSO READ: देश में 67.6 प्रतिशत लोगों में मिली Corona के खिलाफ Antibodies, 21 राज्यों के 70 जिलों के सर्वे में ICMR ने बताया
मीडिया खबरों के मुताबिक बैठक में शिवसेना, AIADMK, एनसीपी, तमिल मनीला कांग्रेस, टीएमसी, जेडी(एस), टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, एलजेपी, बीएसपी, जेडीयू, एनडीपीपी जैसी पार्टियां शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी