भारत की पहली Corona मरीज के फिर पॉजिटिव होने पर क्या बोले अधिकारी

मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (20:55 IST)
तिरुवनंतपुरम। देश की पहली कोरोना मरीज को दोबारा वायरस की चपेट में आ गई है। देश का पहला कोविड पॉजिटिव मामला एक मेडिकल छात्रा का था, जो पिछले साल जनवरी में चीन के वुहान से अपने गृहनगर त्रिशूर आई थी। मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक डेढ़ वर्ष बाद वह एक बार फिर से कोरोना से संक्रमित हो गई है।
ALSO READ: Corona के बीच Zika Virus का खतरा, कोरोना में डॉक्टर सहित 3 संक्रमित, 22 पर पहुंचीं संख्‍या
त्रिशूर की डीएमओ डॉ. केजे रीना ने बताया कि 'उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव है जबकि एंटीजन नेगेटिव। उन्हें बिना लक्षण वाला संक्रमण हुआ है।' 
ALSO READ: क्या भारत में Corona की तीसरी लहर आ चुकी है?
चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, वह दिल्ली की हवाई यात्रा करना चाहती थी और इसके लिए उसका कोविड टेस्ट हुआ। टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सब चकित रह गए हैं। चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि कम लक्षण हैं। वुहान से लौटने के बाद, वह वापस नहीं गई और अपने घर से ऑनलाइन अपनी कक्षाएं ले रही थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी