इंदौर में Corona के 51949 मामले, 840 की मौत, 4078 सक्रिय मामले

Webdunia
सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (10:56 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के 51949 मामले प्रकाश में आने के साथ कुल 840 संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत दर्ज की गई है, जबकि यहां 4078 सक्रिय मामले हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यहां अब तक कुल 613862 संदेहियों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

कल जांचे गए 4949 सैंपलों में 386 संक्रमित सामने आए हैं। कल उपचार के दौरान 3 रोगियों की मौत दर्ज की गई है। कल 453 रोगियों को स्वस्थ करार दिए जाने के साथ अब तक 51949 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

जिले में 50 फीसदी से ज्यादा रोगी गैर लक्षण वाले संक्रमित हैं। जिनका उपचार होम आइसोलेशन में जारी है। जिले के हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख