BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोनावायरस की चपेट में, ट्वीट में दी जानकारी
रविवार, 13 दिसंबर 2020 (18:10 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। जेपी नड्डा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
इससे पहले भी कई नेता और मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जेपी नड्डा हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे, जहां उनके काफिले पर हमला हुआ था।
ममता बनर्जी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोविड-19 के पॉजिटिव होने के बारे में ज्ञात हुआ। उन्होंने लिखा कि उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।
Heard about BJP National President Shri @JPNadda testing positive for COVID-19. Wishing him a speedy recovery and good health. My prayers are with him and his family during this time.