नए संसद भवन के प्रस्तावित निर्माण की तुलना चीन की सदियों पुरानी ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से करते हुए उन्होंने दावा किया कि इसके निर्माण के दौरान हजारों लोग मारे गए थे, लेकिन चीन के शासकों ने कहा था कि दीवार लोगों को सुरक्षित करने के लिए है।
मक्कलनिधि मैयम के नेता ने ट्वीट कर पूछा कि 1,000 करोड़ रुपए की लागत से एक नया संसद भवन किसकी रक्षा के लिए बनाया जा रहा है जब आधा भारत कोरोनावायरस महामारी के कारण भूखा है और आजीविका का नुकसान शुरू हो रहा है।