इंदौर में पत्रकार से मारपीट, 2 पुलिस कर्मचारी सस्‍पेंड

शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (17:24 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कर्फ्यू अवधि के दौरान एक पत्रकार से मारपीट करने के आरोप में आज 2 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) राजेश रघुवंशी ने बताया विजय नगर थाना क्षेत्र में एक पत्रकार के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।
 
प्रथम दृष्टया सामने आए साक्ष्यों के आधार पर एक पुलिस उपनिरीक्षक सहित 2 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी