Coronavirus काल में दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए कुछ जरूरी बातें..

गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (13:57 IST)
नई दिल्ली। ऐसी संभावना है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) अनलॉक-4 (Unlock-4) में राजधानी दिल्ली में मेट्रो ट्रेन शुरू हो सकती है। लेकिन, यह भी माना जा रहा है कि कोरोना के खौफ के चलते लोग भीड़ से बचने के लिए यात्रा से दूरी भी बनाकर रखेंगे। हालांकि मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम भी उठाए गए हैं।
 
ऐसा माना जा रहा है कि अनलॉक-4 के बाद सितंबर के पहले सप्ताह में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकता है। 
 
-मेट्रो संचालन के दौरान मेट्रो के 38 फीसदी गेट ही खोले जाएंगे। इन 38 फीसदी दरवाजों से प्रवेश और निकास होगा। 
-मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट का एक बार में अधिकतम 3 यात्री ही उपयोग कर सकेंगे। 
-दिल्ली मेट्रो के 671 गेट हैं, जिसमें से सिर्फ 257 ही खुलेंगे। 
-एंट्री गेट पर सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी।
-मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
-जिन स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ होती है, वहां मेट्रो को ज्यादा वक्त रोका जाएगा। पूर्व की तुलना में 20-30 सेकंड अधिक समय तक रोका जाएगा। 
-चूंकि ट्रेन स्टेशनों पर कुछ वक्त अधिक रुकेगी, ऐसे में स्वाभाविक तौर पर आपका यात्रा समय भी बढ़ जाएगा। 
-50 किलोमीटर के सफर में करीब 10-15 मिनट अतिरिक्त लग सकता है। 
-स्टेशन पर भीड़ एकत्रित न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। 
-सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन कंट्रोलर द्वारा इसकी निगरानी की जाएगी। 
-लोगों को जागरूक करने के लिए स्क्रीन, फ्लैक्स बोर्ड लगाए जाएंगे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी