कासरगोड। केरल के कासरगोड में एक टेलीविजन पत्रकार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने जिला कलेक्टर, उनके चालक और गनमैन को क्वारंटाइन में जाने की सलाह दी है। जिला कलेक्टर ने कुछ ही दिन पहले टेलीविजन पत्रकार को इंटरव्यू दिया था।
जिला कलेक्टर डी. सजीथ बाबू ने बताया कि मैंने पत्रकार को 19 अप्रैल को इंटरव्यू दिया था। वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मेरे साथ, मेरे ड्राइवर और गनमैन को भी खुद से क्वारंटाइन में जाने की सलाह दी गई है। मीडिया संगठन के 1 कैमरामैन, 1 ड्राइवर और 2 अन्य कर्मचारियों को भी पृथक रहने को कहा गया है।