जिला चिकित्सिक अधिकारी डॉ. के. सकीना ने पीटीआई से कहा कि हम इस बात की सराहना करते हैं कि उसने पहले वायरस से संक्रमित होने की बात बताई। कुवैत में दोबारा जांच में उसके संक्रमित न होने की पुष्टि हुई थी लेकिन दूसरी जांच से पहले ही उसे भारत आने के लिए टिकट मिल गई।