Lock Down को प्रभावी बनाने के लिए पुणे में पेट्रोल, डीजल की बिक्री पर रोक

मंगलवार, 24 मार्च 2020 (23:13 IST)
पुणे। कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को पुणे शहर में पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल की बिक्री रोक दी।
 
जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने इस संबंध में महामारी रोग कानून के तहत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पेट्रोल/डीजल पंप एसोसिएशन के नाम अधिूसचना जारी की। आदेश में यह उल्लेख नहीं किया गया कि पेट्रोल/डीजल की बिक्री पर कब तक रोक रहेगी।
 
इसमें कहा गया कि आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में तैनात सरकारी अधिकारियों और महामारी पर नियंत्रण और इसके उन्मूलन की दिशा में काम कर रहे निजी लोगों तथा उपचार के लिए यात्रा कर रहे लोगों को ही ईंधन खरीदने की अनुमति होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी