उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन के तहत राज्य के सभी राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, कारखाने, एवं सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है। संकट के इस दौर में सरकार राज्य की जनता के साथ खड़ी है। आमजन इस महामारी को हराने के लिए सरकार के निर्णयों की पूरी तरह से पालना करें जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो।
यह कोर ग्रुप लॉकडाउन एवं अन्य पाबंदियों के चलते आम जनता विशेषकर गरीब एवं वंचित वर्ग की आवश्यकताओं के लिए किए जाने वाले निर्णयों की अभिशंषा करेगा। गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान स्ट्रीट वेंडर, दिहाड़ी मजदूरों एवं ऐसे जरूरतमंत परिवारों, जो एनएफ एसए सूची से बाहर हैं, को 1 अप्रैल से 2 महीने तक आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट मुहैया कराए जाएंगे।