नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोविड-19 के कारण देश में लागू लॉकडाउन को आगे और बढ़ाए जाने के स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि लॉकडाउन-4 (Lockdown 4.0) पूरी तरह नए रंग-रूप और नए नियमों वाला होगा। मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों से मिले सुझावों के आधार पर नए नियम बनाए जाएंगे और उनकी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी।
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत में कहा था कि मेरा यह स्पष्ट मानना है कि लॉकडाउन के पहले चरण में आवश्यक माने जाने वाले उपाय दूसरे चरण के दौरान जरूरी नहीं थे और इसी तरह तीसरे चरण में आवश्यक माने जाने उपाय चौथे चरण में जरूरी नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि लेकिन थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है। सतर्क रहते हुए, ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए, अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है। प्रधानमंत्री ने ‘दो गज की दूरी’ के महत्व पर जोर देते हुए लोगों से मास्क पहनने को कहा था।