योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं अपने घरों पर सूती के मास्क बनाएंगी जिसको सरकार 11 रुपए प्रति मास्क की दर से खरीदेगी। शनिवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्प्रेसिंग के जरिए योजना को लॉन्च करते हुए मास्क बनाने के लिए पंजीयन करा चुकी कुछ महिलाओं से बातचीत भी की।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राबिया खान (भोपाल), साइना बी (नीमच), वृंदा अहिरवार (रायसेन), वर्षा जोशी (इंदौर), गरिमा (उज्जैन) तथा नूरी (गुना) से बातचीत की तथा मास के निर्माण के संबंध में जानकारी दी।