राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से भोपाल के शाहजहानाबाद थाना के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अंसार अहमद सहित 17 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 929 हो गई है। पुलिस विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में अंसार अहमद की 25 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा रही है। वे 49 वर्ष के थे और पिछले 10 दिनों से कोविड-19 से संक्रमित थे।
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट किया कि भोपाल के थाना शाहजहानाबाद में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अंसार अहमदजी कोरोनावायरस संक्रमण के चलते आज हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि।
कहां कितनी मौतें : पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से भोपाल में पांच, इंदौर एवं रीवा में दो-दो और जबलपुर, रतलाम, सागर, राजगढ़, शिवपुरी, दमोह, कटनी एवं आगर मालवा में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 322 मौत इंदौर में हुई है। भोपाल में 197, उज्जैन में 74, सागर में 35, जबलपुर में 33, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 19 एवं खरगोन में 18 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
कहां कितने मामले आए : प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 150 नए मामले भोपाल जिले में आए हैं जबकि इंदौर में 122, ग्वालियर में 69, जबलपुर में 58, झाबुआ में 19 एवं दमोह में 18 नए मामले आए।
प्रदेश में कुल 35,734 संक्रमितों में से अब तक 26,064 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,741 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। बुधवार को 650 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वर्तमान में राज्य में कुल 3,196 निषिद्ध क्षेत्र हैं। (भाषा)