मध्यप्रदेश में Corona के 9603 नए मामले, 4 मरीजों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (23:35 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां आज 9603 नए मरीज सामने आए, तो वहीं 4 मरीजों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 79 हजार 7 सौ 79 सेंपलों की जांच की गई, जिसमें कोरोना के नौ हजार छह सौ तीन नए मरीज मिले हैं। इनमें सर्वाधिक मामले इंदौर और भोपाल में सामने आए। इंदौर में जहां 2838 नए मामले सामने आए, तो वही राजधानी भोपाल में 1991 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई।

इसके अलावा ग्वालियर में 572, जबलपुर में 602, विदिशा में 268, उज्जैन में 204, धार में 176 के अलावा प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए। इन नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 55 हजार 85 तक पहुंच गई है।

इसी प्रकार भोपाल, जबलपुर, खरगोन और विदिशा में एक-एक मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद प्रदेशभर में अब तक 10 हजार 5 सौ 57 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही 4 हजार 2 सौ 55 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। प्रदेशभर में कोरोना के अब तक कुल 8 लाख 71 हजार 632 मामले सामने आए, जिसमें 8 लाख 5 हजार 9 सौ 90 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 5029 नए मामले, 8 लोगों की मौत : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 5029 नए मामले आए और 8 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 193 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 5808 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की।संक्रमण से अब तक कुल 13,705 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 10,86,207 हो गई है। रायपुर से 1183, दुर्ग से 712, राजनांदगांव से 278, बालोद से 113 मामले आए। वहीं बस्तर में 185, कोंडागांव में 136, दंतेवाड़ा में 40 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बाकी मामले अन्य जिलों से आए।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 10,41,746 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 30,756 मरीज उपचाराधीन हैं।(एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख