पुलिस की लोगों को सलाह : किसानों के मार्च से दिल्ली में जगह-जगह जाम जैसी स्थिति है। बड़ी संख्या में लोग जाम में फंस भी गए हैं, लेकिन कुछ वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर लोग जाम से राहत पा सकते हैं। पुलिस ने यात्रियों को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी है। नोएडा प्रशासन ने यात्रियों की सहायता के लिए 9971009001 पर एक ट्रैफिक हेल्पलाइन भी शुरू की है। चूंकि बड़ी संख्या में किसान सड़क पर हैं, ऐसे में कब कहां जाम लग जाए, कहा नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ वैकल्पिक मार्ग हैं, जिनका वाहन चालक इस्तेमाल कर सकते हैं....