Madhya Pradesh Coronavirus Update : 20343 मरीज कोरोना से हुए ठीक, 8000 से ज्यादा एक्टिव केस, 830 की मौत

बुधवार, 29 जुलाई 2020 (01:02 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच आज 628 नए मामले मिले। इसके बाद इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29217 हो गई। सूबे के मुख्यमंत्री के बाद जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। 
 
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा मंगलवार रात जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में 628 नए मामले सामने आए। इसके बाद प्रदेश में इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29217 तक पहुंच गई, जिसमें आज 552 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 20343 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 8044 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिसका इलाज चल रहा है।
 
भोपाल में सबसे ज्यादा मामले : नए मामलों में सबसे अधिक 170 मामले राजधानी भोपाल में आए। ग्वालियर में 51, मुरैना में 12, जबलपुर में 23, नीमच में 16, सागर में 13, छतरपुर में 48, रीवा में 22, सीहोर में 25, बड़वानी में 33, छिंदवाड़ा में 13, मंदसौर में 6, रतलाम में 8, शिवपुरी में 7, शहड़ोल 7, के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले मिले हैं।
 
अब तक 830 की मौत : प्रदेश में इस बीमारी से 10 नए लोगों की मृत्यु हुई है। इसमें इंदौर में 2, भोपाल में 1, उज्जैन में 1, छतरपुर में 3, टीकमगढ़ में 1, सीहोर में 1 और रतलाम में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। इसे मिलाकर प्रदेश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 830 तक पहुंच गई है।
 
मंत्री कोरोना की चपेट में : जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंत्रीजी की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सिलावट ने ट्‍वीट में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।
 
प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल संभाग संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रीवा से भाजपा विधायक गिरीश गौतम की पत्नी और स्टाफ के लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 
सीएम ने दिए सख्त निर्देश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गाइड-लाइन का सख्ती से पालन सभी जिले सुनिश्चित करें। चौहान चिरायु अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एंव व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि हमारी कोरोना रणनीति आईआईटीटी अर्थात आईडेन्टिफाई, आइसोलेट, टेस्ट एंड ट्रीट का पूरा पालन किया जाए। गाइडलाइन का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
 
छतरपुर-बड़वानी में केस बढ़ने पर नाराज : मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्थाओं, मरीजों की बढ़ती संख्या और संक्रमण के कारण हुई मृत्यु पर जिलेवार समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने छतरपुर और बड़वानी में बढ़ रहे केस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संक्रमण के बचाव के लिये सावधानियों का सख्ती से पालन करवाएं तथा समाजसेवी संस्थाओं और समाज के सहयोग से जनजागरूकता बढ़ाएं।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 7 दिन में बड़वानी की कोरोना ग्रोथ रेट 6.79 प्रतिशत, संक्रमण पॉ‍जीटिविटी रेट 9.01 प्रतिशत एवं रिकवरी रेट 54.8 प्रतिशत तथा छतरपुर में ग्रोथ रेट 12.48 प्रतिशत होने तथा संक्रमण की पॉजीटिविटी रेट 8.81 प्रतिशत, रिकवरी रेट 51.8 प्रतिशत है। चौहान ने इंदौर में कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही इंदौर कमिश्नर को बड़वानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने के निर्देश दिए।
 
बढ़ी टेस्टिंग क्षमता : बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सेम्पल की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई गई है, साथ ही ग्रोथ रेट में प्रदेश देश में 14वें से 15वें स्थान पर आ गया है। वीसी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी समीक्षा बैठक में सहभागिता की।

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्रीमती छवि भारद्वाज सहित सभी जिलों के कलेक्टर एवं कमिश्नर वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक में शामिल हुए।
 
कोविड सेंटर के नाश्ते में इल्ली : राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल में बने 
कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीज के नाश्ते में इल्ली निकलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच अपर सचिव आयुष को सौंपी गई है। सोमवार को कोरोना मरीज के नाश्ते में इल्ली 
निकलने का मामला कई समाचार पत्रों में प्रकाश में आया था। 
 
भिंड, शिवपुरी, बुरहानपुर में नए मामले : बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। बुरहानुपर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 467 तक पहुंच गई है। यहां वर्तमान में 26 एक्टिव मरीज है, जिनका उपचार चल रहा है। इस बीमारी से यहां अब तक 23 मरीजों की मौत हुयी है।

भिंड जिले में मंगलवार को 9 कैदी सहित 13 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 446 हो गयी, जिसमें 415 ठीक होकर अपने घर जा चुके है। अब 31 कोरोना पॉजिटिव कोरोना सेंटर में भर्ती है। शिवपुरी में 8 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनमें 6 शिवपुरी के हैं एवं दो गुना के मरीज शामिल है।कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या यहां 279 हैं, जिसमें से अभी तक 242 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी