Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में एक दिन में आधे से कम हो गए कोरोना के नए मरीज

मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (20:07 IST)
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मरीजों में तेजी से घटबढ़ हो रही है। सोमवार को जहां 1134 नए मरीज सामने आए थे, वहीं मंगलवार को यह संख्या 406 ही रही। यानी आधे से भी बहुत कम। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 38 हजार के नजदीक हो गई है जबकि 7 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 640 पर पहुंच गया है।
 
अलवर में आए सर्वाधिक मामले : राज्य में मंगलवार को सर्वाधिक 179 मामले अलवर में सामने आए। इसी तरह अजमेर में 42, नागौर 36, भीलवाडा 26, बाडमेर 16, कोटा 15, गंगानगर 14, झुझुनूं 13, बांसवाड़ा 11, बारां 4, दौसा 2 एवं झालावाड़ एवं सवाईमाधोपुर में एक-एक नया मामला सामने आया। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार 970 पर पहुंच गई है।
 
सबसे ज्यादा मरीज अलवर में : कोरोना का कहर अलवर में टूटा है। अलवर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3340, अजमेर में 1638, बांसवाड़ा 159, बारां 123, बाडमेर 1250, भीलवाड़ा 537, दौसा 293, गंगानगर 174, झालावाड़ 492, झुंझुनूं 591, कोटा 1411, नागौर 1353 एवं सवाई माधोपुर में185 हो गई। नए मामलों में 2 मामले राज्य के बाहर के लोगों के हैं, इससे प्रदेश में अन्य राज्य के कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर 185 हो गई।
 
पाली में 3 ताजी मौतें : मंगलवार को राज्य में कुल 7 मौतें हुई है, जिसमें पाली जिले में 3, जोधपुर में 2 एवं जयपुर एवं राज्य के बाहर के एक-एक व्यक्ति की और मौत हो जाने से प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या 640 पहुंच गई।
 
26 हजार 878 मरीज स्वस्थ हुए : राजस्थान में अब तक कोरोना संक्रमण के 26 हजार 878 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक 14 लाख 17 हजार 882 लोगों के सैंपल जांचे गए है, जिनमें 13 लाख 74 हजार 679 निगेटिव हैं। 5233 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। अब राज्य में कुल 10 हजार 97 एक्टिव मामले हैं।
 
झुंझुनूं में 8 मीडियाकर्मियों में कोरोना संक्रमण : झुंझुनूं जिले में मंगलवार को 8 मीडियाकर्मियों सहित 13 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। झुंझुनूं में एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र का एक पत्रकार कुछ दिनों पूर्व कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसके संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच करवाई गई। जांच में उक्त दैनिक समाचार पत्र के संपादक सहित कई पत्रकार एवं वहां कार्यरत अन्य कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 
 
13 नए कोरोना पॉजिटिव केस के बाद झुंझुनूं जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 564 हो गई है। सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को उपचार के लिए बीडीके अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है। जिले में 5 मरीज कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 514 हो गई है।
 
उदयपुर में मिले 15 नए कोरोना मरीज : उदयपुर जिले में मंगलवार को 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 1157 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार तक जिले के 657 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 642 व्यक्ति निगेटिव है और 15 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
 
कोटा जेल में फिर मिले 3 कैदी कोरोना संक्रमित : कोटा की सेंट्रल जेल में आज 3 और कैदियों में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए हैं। जेल में 18 और 23 वर्ष के दो कैदियों के अलावा एक 23 वर्षीय महिला कैदी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।

कोटा जिले में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए, जिनमें इंदिरा गांधी नगर, खेडली फाटक, आरके पुरम नगर, पुरम कॉलोनी, किशोरपुरा, कैथूनीपोल, पाटन पोल, इंदिरा कॉलोनी, तलवंडी, विवेकानंद नगर, कुन्हाड़ी में एक-एक मामला शामिल है।
 
इसके अलावा कोटा जिले के सांगोद की सब्जी मंडी क्षेत्र में भी दो युवा कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कोटा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1411 हो गई है। कोटा जिले में अब तक 891 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 879 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं। सनद रहे कि सोमवार को कोटा में एक ही दिन में 46 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
 
कांस्टेबल मिला कोरोना संक्रमित : कोटा शहर के विज्ञान नगर थाने में तैनात एक कांस्टेबल को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद थाना स्टाफ सकते में है। यह कांस्टेबल कुछ दिन पहले ही शादी करके वापस लौटा था और कोरोना वायरस की जांच के दौरान यह संक्रमित मिला। 
 
कांस्टेबल के संक्रमित होने के बाद थाने में हड़कंप मच गया क्योंकि थाना परिसर के पिछवाड़े ही कई पुलिसवालों के परिवार भी निवास करते हैं इसके बाद आज पूरे थाने को सैनेटाइज करवाया गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी