ज्यों-ज्यों दिन बढ़ता गया, त्यों-त्यों टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों का आना भी बढ़ता गया। शाम 6 बजे तक साढ़े 10 लाख से अधिक व्यक्तियों ने जीवन-रक्षक कोविड टीकाकरण की डोज लगवाई। बुधवार को भी इंदौर डेढ लाख से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन के साथ प्रदेश में अव्वल रहा।
टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन भी मध्यप्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने वाला राज्य बना। वैक्सीन लगाने में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर, उत्तरप्रदेश दूसरे,महाराष्ट्र तीसरे, गुजरात चौथे और कर्नाटक पाँचवें स्थान पर है।