महाराष्ट्र कांग्रेस का आरोप, PM मोदी लोगों की जान के बजाय बंगाल चुनाव को दे रहे हैं महत्व...

Webdunia
बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (17:49 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद ही देश में लॉकडाउन लागू करेंगे, क्योंकि वह लोगों की जान के ऊपर चुनाव को प्राथमिकता दे रहे हैं।

पटोले ने कहा कि खबरों से संकेत मिल गया है कि कोरोनावायरस संक्रमण बहुत तेज गति से देश में फैल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री रैलियां करने में व्यस्त हैं। पटोले ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करेंगे।

पटोले ने कहा, एक से 10 अप्रैल के बीच देश में कोरोनावायरस संक्रमण के फैलने की गति बहुत तेज रही, लेकिन प्रधानमंत्री बिना मास्क लगाए रैलियां करते रहे। वह पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन सरकार की उपेक्षा के कारण लोग दिक्कतें झेल रहे हैं। रैलियों में मास्क नहीं पहनकर प्रधानमंत्री क्या संदेश देना चाहते हैं।

महा विकास आघाडी सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा के संबंध में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पटोले ने कहा कि भाजपा नेता राज्य सरकार के कदमों पर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, अगर दिल्ली में फडणवीस का दबदबा है तो उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि महाराष्ट्र को जीएसटी और अन्य योजनाओं के 90,000 करोड़ रुपए मिले।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख