कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पहले से कई पाबंदियां लगाई थीं, जिसके तहत राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक है।
लॉकडाउन के दौरान लोगों से तब तक घरों से निकलने से परहेज करने को कहा गया है जब तक जरूरी न हो, ताकि संक्रमण की कड़ी तोड़ी जा सके। नागपुर में 15 मार्च को लगू हुआ लॉकडाउन 21 मार्च तक प्रभाव में था। इसके बाद इसे 31 मार्च तक और बढ़ा दिया है।
लॉकडाउन में सिर्फ आपातकालीन सेवाओं (Emergency service) को छूट दी गई है। नागपुर में कोरोना मामलों की गति में कोई कमी नहीं आ रही है। कल नागपुर में 3 हजार 235 नए रिकॉर्ड मरीज सामने आए थे। इसमें अकेले नागपुर शहर के 2,524 मामले थे। नागपुर में कल 35 कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी।