जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोरोनावायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,744 हो गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 91 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद में 9 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं जिसके बाद यहां संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 25,560 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 93 मरीजों का उपचार चल रहा है। (भाषा)