यूपी के गौतमबुद्ध नगर में Corona संक्रमण के 17 नए मामले आए सामने

शनिवार, 20 मार्च 2021 (14:12 IST)
नोएडा। उत्तरप्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार सुबह तक कोविड-19 के संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं और 9 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

ALSO READ: धर्मेंद्र ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, वीडियो शेयर कर बोले- लॉकडाउन को अगर लॉकडाउन करना है तो...
 
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोरोनावायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,744 हो गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 91 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 
दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद में 9 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं जिसके बाद यहां संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 25,560 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 93 मरीजों का उपचार चल रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी