मुबंई। महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू हो गया है। राज्य में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे कई प्रतिबंधों की घोषणा की है, हालांकि वहां कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के को कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए और इस दौरान 84 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 9,138 लोग इस जानलेवा वायरस से ठीक हुए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 23,70,507 पहुंच गया है और अब तक 53,080 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 21,63,391 लोग इससे ठीक हो चुके हैं और फिलहाल 1,52,760 एक्टिव केस हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी लापरवाही पर लॉकडाउन की चेतावनी दे चुके हैं।
30 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में : पालघर जिले में एक आश्रम विद्यालय के 30 विद्यार्थी और एक शिक्षक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। तालुका चिकित्सा कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह के शुरू में दो विद्यार्थियों में वायरल संक्रमण के कुछ लक्षण दिखने के बाद ये मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि नंदोर सरकारी आश्रम विद्यालय के 193 विद्यार्थियों में से मंगलवार को 30 विद्यार्थी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद विद्यालय को एक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित बच्चों और शिक्षक का जिले में कोविड-19 केन्द्र में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अभी तक 52,073 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि जिले में अब भी 6,676 मरीज संक्रमित हैं। महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 716 दुकानदारों की जांच की गई और उनमें से 61 संक्रमित पाए गए। महानगरपालिका की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीता पडलकर ने बताया कि एएमसी कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या 5000 तक बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि जो इमारतें हमने पहले अधिगृहित की थी उन्हें कोविड-19 देखभाल केंद्र बनाया जा रहा है।