इनमें से एक तिहाई लोगों की मौत दुनिया की वित्तीय राजधानी माने जाने वाले न्यूयॉर्क, उसके नजदीकी इलाके न्यूजर्सी और कनेक्टिकट में हुई। इसका अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और बीते 3 महीने में 3.5 करोड़ से अधिक लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
सदन में बहुमत के नेता स्टेनी होयर ने कहा कि कोविड-19 के कारण 1,00,000वें अमेरिकी व्यक्ति की मौत हो गई, ऐसे में हमारा देश एक दुखद मुकाम पर है। पूरे देश में परिवार इस बीमारी के कारण अपने प्रियजनों को खोने का दुख मना रहे हैं। अमेरिका में मृतकों की संख्या बुधवार को 1 लाख के पार पहुंच गई। अब तक 17 लाख से अधिक अमेरिकी संक्रमित पाए गए हैं।