हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का कोविड 19 के इलाज के लिए ट्रॉयल रुका

DW

गुरुवार, 28 मई 2020 (10:02 IST)
कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरियारोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के ट्रॉयल पर डब्ल्यूएचओ ने अस्थायी रोक लगा दी है। यह फैसला उस शोध के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि कोविड-19 के मरीजों के लिए दवा असुरक्षित है।
ALSO READ: ICMR का बयान, Hydroxychloroquine का कोई दुष्प्रभाव नहीं, कर सकते हैं कोरोना में इस्तेमाल
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस संक्रमितों पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का परीक्षण अस्थायी तौर पर रोक दिया है। रोचक बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में कहा था कि वे कोरोना वायरस से बचने के लिए हर रोज मलेरिया की दवा लेते हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एधानोम घेब्रेयसस ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के ट्रॉयल रोकने का फैसला उस अध्ययन के सामने आने के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि दवा कोविड-19 के मरीजों में मौत का खतरा बढ़ाती है।
 
टेड्रोस के मुताबिक दुनियाभर के अस्पतालों ने कोरोना मरीजों पर इस दवा के ट्रॉयल को लेकर हामी भरी थी, अब उन्होंने दवा के परीक्षण पर रोक लगा दी है। टेड्रोस ने कहा कि कार्यकारी समूह ने सॉलिडैरिटी ट्रॉयल के तहत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन पर अस्थायी रोक लगा दी है जबकि सुरक्षा डाटा का परीक्षण डाटा सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। जिन लोगों पर अन्य दवाओं के परीक्षण जारी हैं, वे फिलहाल जारी रहेंगे।
ALSO READ: WHO की ट्रंप को सलाह, परीक्षण कर ही वे लें hydroxychloroquine दवा
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल मलेरियारोधी दवा के तौर पर होता आया है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दवा का समर्थन वायरस के इलाज के तौर पर किया जिसके बाद दुनियाभर की सरकारें इस दवा को बड़े पैमाने पर खरीदने में जुट गईं।
 
पिछले हफ्ते ट्रंप ने कहा था कि वे इस दवा का इस्तेमाल कोविड-19 से बचने के लिए कर रहे हैं। रविवार को एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने इस दवा का कोर्स पूरा कर लिया है। यही नहीं, ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री ने भी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के इस्तेमाल की सलाह दी थी, इसके साथ ही उन्होंने हल्के कोविड-19 मामलों के इलाज के लिए क्लोरोक्विन के इस्तेमाल की सलाह दी थी।
 
'लांसेट' के शोध में पाया गया कि दोनों ही दवाएं गंभीर साइड इफेक्ट्स पैदा कर सकती हैं। इनके इस्तेमाल से खासतौर पर हृदय संबंधी बीमारी हो सकती है। शोध में कहा गया कि ये दवाएं कोविड-19 के मरीजों की मदद नहीं कर पाईं। इस शोध में सैकड़ों अस्पतालों में भर्ती 96,000 मरीजों के डाटा का अध्ययन किया गया।
ALSO READ: Expert Advice: क्या है Hydroxychloroquine दवा, फायदे और नुकसान
टेड्रोस के मुताबिक दोनों ही दवाएं ऑटोइम्युन बीमारी या मलेरिया के लिए सुरक्षित हैं। डब्ल्यूएचओ की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन के मुताबकि सॉलिडैरिटी ट्रॉयल सिर्फ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के प्रभाव को देख रहा था, न कि क्लोरोक्विन के। उनके मुताबिक हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का ट्रॉयल रोकना अस्थायी है।
 
पिछले साल चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में अब तक 3.50 लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 55 लाख लोग संक्रमित हैं। कोरोना वायरस का अब तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है और कई देशों में इसकी वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिक जुटे हुए हैं।
 
अब जबकि दुनिया के अधिकतर देश लॉकडाउन से बाहर आ रहे हैं, डब्ल्यूएचओ शारीरिक दूरी बनाए रखने पर जोर दे रहा है। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ बड़े पैमाने पर जांच करने का आग्रह कर रहा है। डब्ल्यूएचओ की विशेषज्ञ मारिया फान केरखोव कहती हैं कि सभी देशों को हाई अलर्ट पर रहने की जरूरत है। अगर वायरस को पनपने का अवसर मिलेगा तो वह और बढ़ जाएगा।
 
एए/सीके (एपी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी