पाकिस्तान ने कई प्रांतों में ईद के दौरान पूर्ण लॉकडाउन का किया ऐलान

गुरुवार, 6 मई 2021 (16:16 IST)
लाहौर। पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रशासन ने पाकिस्तान में ईद-उल-फित्र के दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 8 से 15 मई के बीच पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने गुरुवार को खबर दी है कि सरकारों की ओर से कोविड-19 के प्रसार को थामने के लिए कदम उठाने के बावजूद देश में संक्रमण के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।

ALSO READ: जम्मू-कश्मीर में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर Lockdown समेत अनेक कड़े प्रतिबंध
 
पंजाब की स्वास्थ्य मंत्री यासमीन राशिद ने कहा कि 8 दिन के लॉकडाउन के दौरान दुकानें, शॉपिंग मॉल और बाजार बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि ईद के दौरान लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए पुलिस, रेंजर्स और सैन्यकर्मियों को तैनात किया जाएगा। राशिद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दवाई, कोरोनावायरस टीकाकरण केंद्र, पेट्रोल पंप, किराने की छोटी दुकानें, डेयरी, सब्जी, फलों और गोश्त की दुकानें खुली रहेंगी। खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रशासनों ने भी इसी तरह के नोटिस जारी किए हैं।

 
योजना मंत्री और एनसीओसी के प्रमुख असद उमर ने कहा था कि विस्तारित टीकाकरण अभियान के साथ सख्त एहतियाती उपायों का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। खबर कहती है कि महामारी की तीसरी लहर मार्च में आई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में अब तक 18,537 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण के 8,45,833 मामले आ चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी