मायावती ने ट्वीट किया, कोरोना प्रकोप से देश की जनता लगातार गहरे संकट व बड़ी मुश्किलों में है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन (टीका) का जो दौर जारी है उसके तहत ही आज मैंने भी टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जाकर टीका लगवाया। केन्द्र व राज्य सरकारों से पुनः अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करे।
मायावती ने ट्वीट में आगे लिखा, साथ ही देश की जनता से भी मेरी यह पुरजोर अपील है कि वे कोरोना नियमों का सही से अनुपालन करें तथा टीका संबंधी सरकारी दावों आदि से इनकार न करके टीकाकरण का पूरा लाभ उठाएं। वर्तमान समय में यही सर्वोत्तम उपाय प्रतीत होता है।(भाषा)