नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रणनीति की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के खिलाफ उठाए गए कदमों के लिए उनकी प्रशंसा की है। पत्र में बिल गेट्स ने मोदी सरकार के कोरोना के खिलाफ उठाए गए प्रयासों को भी सराहना की है।
बिल गेट्स ने पत्र में कहा कि 'मैं कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए आपकी लीडरशिप के साथ-साथ आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की प्रशंसा करता हूं। देश में हॉटस्पॉट चिह्नित करने और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए लॉकडाउन, क्वारंटाइन के साथ-साथ इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना तारीख के काबिल है।
डिजीटल इनोवेशन की तारीफ की : बिल गेट्स ने पत्र में लिखा है कि आपने रिसर्च और डेवलेपमेंट के साथ-साथ डिजिटल इनोवेशन को भी काफी बढ़ावा दिया है। बिल गेट्स ने आरोग्य सेतु ऐप की प्रशंसा करते हुए पत्र में कहा कि मुझे खुशी है कि आपकी सरकार इस महामारी से लड़ाई में अपनी डिजिटल क्षमता का पूरा प्रयोग कर रही है। आपकी सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लांच किया है, जो कि कोरोना वायरस ट्रैकिंग, संपर्क का पता लगाने के साथ-साथ और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का काम करता है।
डब्ल्यूएचओ भी कर चुका है तारीफ : वैश्विक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सभी देश अपने-अपने स्तर से लड़ाई लड़ रहे हैं। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष पर हैं। भारत भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मजबूती से डटा है। डब्लूएचओ से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय संगठन कोरोना के खिलाफ भारत के प्रयासों की प्रशंसा कर चुके हैं।