Monkeypox को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग, तैयार किए 15 लैब्स

मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (18:22 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बीच मंकीपॉक्स भी बड़ी मुसीबत के रूप में खड़ा हो चुका है। तेलंगाना के एक संदिग्ध को मिलाकर देश में मंकीपॉक्स के 5 मामले सामने आए हैं। सरकार भी मंकीपॉक्स को लेकर लगातार जागरूक कर रही है। सरकार ने मंकीपॉक्स की जांच के लिए 15 लैब्स तैयार किए हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर भी स्क्रीनिंग की जा रही है। 
 
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि सरकार ने कई हफ्ते पहले सक्रिय कदम उठाए हैं। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है। 15 प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्थिति कंट्रोल में है। मंकीपॉक्स को डब्ल्यूएचओ ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। दिल्ली और केरल में मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हुई है। 
 
इस साल मई में कई गैर प्रकोप वाले देशों में मंकीपॉक्स के मामलों की पहचान की गई। विश्व स्तर पर अब तक 75 देशों से मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और इस प्रकोप के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी