मुंबई में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,242 नए मामले सामने आए, जो पिछले एक दिन की तुलना में लगभग दोगुने हैं। हालांकि पिछले एक दिन में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। सोमवार को, मुबई में कोविड-19 के 676 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन कोई मौत नहीं हुई थी।
मुंबई में कोविड-19 के मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 10,71,776 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 19,569 पर स्थिर रही। विशेष रूप से, मार्च के बाद पहली बार, नागरिक निकाय ने दैनिक कोविड-19 परीक्षणों की संख्या को बढ़ाकर 15,000 से अधिक कर दिया है। मुंबई में इस समय कोविड-19 के 5,974 उपचाराधीन मरीज हैं।
देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,242 नए मामलों में 1,168 गैर-कोविड लक्षण वाले मरीज हैं, जबकि 76 मरीजों में लक्षण मौजूद हैं। इनमें से सिर्फ 10 मरीजों को ही ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है। मुंबई में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर 98 प्रतिशत दर्ज की गई। सोमवार शाम तक 506 मरीजों ने संक्रमण को मात दी थी। मुंबई में अब तक 10,46,233 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।