भारत सरकार की‍ नई गाइडलाइन, विदेश से आने वाले लोगों को दिखानी होगी RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट

बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (17:38 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन केंद्र सरकार इसे लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है।
भारत सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों के लिए नई कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक विदेश से आने वाले सभी टूरिस्टों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को आवश्यक कर दिया गया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक यह टेस्ट रिपोर्ट यात्रा से 72 घंटे पहले की होनी चाहिए। गाइडलाइन में कहा गया है कि सभी यात्रियों को इस रिपोर्ट की प्रमाणिकता को लेकर घोषणापत्र भी देना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी