शाहजहांपुर में मिला कोरोना वायरस संक्रमण का नया मामला

Webdunia
गुरुवार, 14 मई 2020 (12:24 IST)
शाहजहांपुर (उप्र)। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि संक्रमित युवक मुंबई से एक ट्रक पर सवार होकर 9 मई को कानपुर आया था और उसके बाद बस से गुरसहायगंज तथा फिर पैदल ही शाहजहांपुर पहुंच गया।
ALSO READ: उप्र सरकार ने औद्योगिक व वाणिज्यिक संस्थानों को दी बड़ी राहत, 30 जून तक ब्याज में छूट
उन्होंने बताया कि युवक का नमूना जांच के लिए 12 मई को लिया गया था। बुधवार रात उसकी रिपोर्ट आई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। युवक को रात में ही बरेली के अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। गुप्ता ने बताया कि युवक के परिवार वालों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन में रखा गया है।
 
सीएमओ ने बताया कि युवक के घर के 1 किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। हर संदिग्ध के नमूने लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले तबलीगी जमात का 1 सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित मिला था, जो उपचार के बाद ठीक हो गया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख