मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला किया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और वाराणसी में खास तौर पर अलर्ट रहने की जरूरत है।
राज्य में अस्पताल, सरकारी और निजी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन आदि के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस जारी की गई। सभी स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर जोर दिया जा रहा है।