Covid-19 : महाराष्ट्र में कोरोना का खतरनाक ट्रेंड, नए मामले 1000 के पार, 9 लोगों की मौत, दिल्ली में भयानक रफ्‍तार

बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (21:40 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का एक बार फिर ब्लास्ट हुआ है।  पिछले 24 घंटे में 1115 नए कोरोना मामले सामने आए, वहीं 9 लोगों की जान वायरस ने ली है। राजथानी दिल्ली में भी कोरोना की भयानक रफ्तार हो गई है। 1100 से ज्यादा नए मामले दिल्ली में आए हैं।

महाराष्ट्र में भयावह स्थिति : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर  भयानक तरीके से बढ़ रहा है। राज्‍य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1115 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण के चलते नौ मरीजों की मौत हो गई। एक द‍िन पहले ही राज्‍य में कोरोनावायरस के 919 मामले सामने आए थे जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 

कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्‍या राज्य में बढ़कर 1,48,470 हो गई। महाराष्ट्र में सोमवार को संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई थी क्योंकि राज्य में 328 मामले सामने आए थे जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

दिल्ली में 1149 मामले : दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,149 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 23.8 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। 
 
विभाग के बुलेटिन के मुताबिक इसी अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई। हालांकि इसमें कहा गया कि मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 नहीं था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी