सिंगापुर। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा अर्द्ध स्वचालित रोबोट विकसित किया है, जो बड़े इलाकों को बड़ी तेजी से संक्रमण मुक्त करेगा और संक्रमित इलाकों के संपर्क में आकर सफाईकर्मियों के संक्रमित होने के जोखिम को कम कर सकेगा।
सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं की इस रोबोट के सार्वजनिक परीक्षण की योजना है।
इस रोबोट का नाम एक्सट्रीम डिसइंफेक्शन रोबोट (एक्सडीबोट) है और इसे लैपटॉप या टेबलेट की मदद से दूर से ही नियंत्रित किया जा सकता है। इस तरह सफाईकर्मियों को संक्रमित सतह के संपर्क में आने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।
नया रोबोट संक्रमण मुक्त कराने वाले पुराने रोबोट से अलग है, क्योंकि पहले के रोबोट ऊंची-नीची सतह को संक्रमणमुक्त नहीं कर पाते हैं।
पहियों वाले एक्सडीबोट में 6 रोबोटिक बाजू हैं, जो टेबल, पलंग के नीचे और अन्य स्थानों पर उसी तरह सफाई कर सकते हैं जिस तरह कोई मानव कर सकता है। इसे 30 से 50 मीटर की दूरी से भी नियंत्रित किया जा सकता है। (भाषा) (सांकेतिक चित्र)