गुजरात में कोरोना से हाल बेहाल, 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू

बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (07:36 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच राज्य सरकार ने 20 शहरों में रात आठ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। यह बुधवार से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।

ALSO READ: Ground Report : गुजरात में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, अंतिम संस्कार के लिए भी वेटिंग
इससे पहले दिन में गुजरात उच्च न्यायालय ने कहा था कि राज्य में कोविड​​-19 के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। इसके साथ ही अदालत ने सुझाव दिया कि वायरस संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए 3 से 4 दिनों के लिए कर्फ्यू या लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।
 
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस कोर समूह की बैठक में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया। रूपाणी ने कहा कि उच्च न्यायालय ने हमें कुछ सुझाव दिए थे और हमने उन पर निर्णय ले लिया है। इससे पहले हमने राज्य के चार बड़े शहरों में कर्फ्यू लगाया था, अब हमने 20 शहरों में रात के वक्त कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। 

अभी तक अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा आर राजकोट में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी