मेरठ के शाहपीर गेट के रहने वाले वसीम अहमद की शादी का किस्सा बेहद दिलचस्प है। दरअसल,वसीम अहमद अबू धाबी में एक शापिंग माल में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। उनका निकाह मुंबई में तय हुआ था। शादी 19 अप्रैल को होनी तय थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण वसीम जहां अबू धाबी से मेरठ नहीं आ सकते थे, वहीं दूसरा पक्ष मुंबई से मेरठ नहीं आ सकता था।
वसीम के पिता नदीम अहमद ने बताया, ‘कोरोना संकट कब खत्म होगा। यह अभी तय नहीं हैं, इसलिए हमने तय तारीख को ही शादी करने का फैसला किया। इसके लिए हमने नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन से बात की और 19 अप्रैल को बेहद सादगी के साथ फोन के माध्यम से दूल्हा-दुल्हन की रजामंदी ली गई और निकाह पढ़ा गया। इस तरह शहर काजी ने 5 लोगों की मौजूदगी में निकाह पढ़वाया।’ (भाषा)