Nipah virus: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने मंगलवार को कहा कि कोझिकोड जिले में निपाह (Nipah) का प्रकोप नियंत्रण में है, लेकिन संक्रामक बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल निपाह प्रकोप की दूसरी लहर की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि निपाह का खतरा पूरी तरह टल गया है।