इंदौर के लिए खुशखबर, सोमवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं, 18 नए मामले सामने आए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (00:46 IST)
इंदौर, एक भी मौत नहीं, 18 नए मामले, कुल कोरोना संक्रमित 915, कुल मौतें 52, डॉ. प्रवीण जड़िया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर। मध्यप्रदेश की औद्योगिक और सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में सोमवार का दिन अच्छी खबर लेकर आया। सोमवार को शहर में घातक कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई और मौतों का आंकड़ा 52 पर सीमित रहा। हालांकि कोरोना पॉजिटिव के 18 नए मामले सामने आए हैं।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने रात 11 बजे जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया है, उसके मुताबिक सोमवार को इंदौर में 18 कोरोना पाजिटिव के नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 915 हो गई है।
 
उन्होंने बताया कि शहर में सोमवार को कोई बुरी खबर नहीं मिली। साथ ही साथ किसी भी अस्पताल से कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि जब से यह महामारी शुरू हुई है, तब से लेकर अब तक कुल 71 कोरोना पाजिटिव मरीज अच्छे उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। अभी भी 792 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख