UP में अब हर शनिवार को corona का केवल दूसरा डोज ही, स्लॉट बुक करवाने वालों को ही मिलेगी प्राथमिकता

बुधवार, 11 अगस्त 2021 (11:37 IST)
लखनऊ। अगर आप यूपी में कोरोना की वैक्सीन लगवाने जा रहे हो तो यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। उत्तरप्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। बदलाव के अनुसार अब हर शनिवार को वैक्सीन का केवल दूसरा डोज ही लगेगा। और इसके अंतर्गत यह भी जानकारी रखी जाना जरूरी है कि अब केवल सुबह 9 से 11 बजे तक स्लॉट बुक करने वालों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी।

ALSO READ: CoronaVirus India Update: फिर बढ़े कोरोना के मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 140 दिन में सबसे कम

 
सरकार ने बदलाव इस कारण से किया है, क्योंकि अगस्त माह में दूसरी डोज लेने वालों की संख्या अधिक है और भीड़ नियंत्रण की रणनीति के तहत यह बदलाव किया गया है। अब हर शनिवार को केवल दूसरा डोज ही लगाया जाएगा और बुधवार और शनिवार को महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण चलता रहेगा। यूपी में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी