नए मामलों में सर्वाधिक 167 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए। इसी तरह जोधपुर 140, अजमेर 80,
भरतपुर 78, नागौर 45, बांसवाड़ा 26, हनुमानगढ़ 25, राजसमंद 24, झुंझुनूं 18 एवं बाड़मेर नौ कोरोना के नए मामले सामने आए। इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8482 पहुंच गई। इसी तरह जोधपुर में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 137 हो गई, जो प्रदेश में सर्वाधिक है।
राज्य में कोरोना की जांच के लिए अब तक 20 लाख 62 हजार 109 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें 19 लाख
90 हजार 256 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई। प्रदेश में अब तक 52 हजार 721 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 14 हजार 907 एक्टिव मामले हैं।
नए मामलों में पुष्कर, तिलोनिया के अलावा अधिकांशतः अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हैं। इन क्षेत्रों में पुलिस लाइन, वैशाली नगर, अजयनगर, पंचशील, गुलाबबाड़ी, पसंद नगर कोटड़ा, जॉन्सगंज, चंदवरदाई नगर के क्षेत्र शामिल हैं। डॉ. सोनी ने बताया कि नए मामलों में हाड़ारानी बटालियन का एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। जिले में अब तक करीब 80 हजार लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, जबकि 2849 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। (भाषा)