ये महिला मंडी की रहने वाली है और हाल ही में कनाडा से मंडी आई थी। महिला व उसके परिजनों को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा गया है। प्रदेश से 10 सैंपल 18 दिसंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे थे, इनमें से मात्र एक महिला की रिपोर्ट आई है और उस महिला में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।