ओमिक्रॉन की दहशत, राहुल गांधी की 28 दिसंबर की मुंबई रैली स्थगित

बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (07:59 IST)
मुंबई। मुंबई में 28 दिसंबर को कांगेस नेता राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली पार्टी की स्थानीय इकाई ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से उत्पन्न खतरे को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दी है। महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन स्वरूप के 28 मामले सामने आए हैं जिनमें 12 मुंबई में हैं।
 
कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा कि रैली टालने का फैसला राज्य के अधिकारियों तथा नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद किया गया है। उन्होंने कहा कि नया कार्यक्रम आगामी दिनों में घोषित किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली स्थगित की गई है, रद्द नहीं की गई है। कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। मुंबई में राहुल गांधी की रैली निश्चित रूप से होगी। स्थिति सुधर जाने के बाद हम फैसला करेंगे।
 

आमचे नेते राहुल गांधी जी यांची जाहीर सभा मुंबईमध्ये कोविड व ओमायक्रॉनच्या वाढत्या रुग्णसंख्येमुळे फक्त पुढे ढकलण्यात आलेली आहे परंतु रद्द करण्यात आलेली नाही, भविष्यात लवकरच हि जाहीर सभा नक्की शिवाजी पार्क येथे होणारच!

— Bhai Jagtap - भाई जगताप (@BhaiJagtap1) December 14, 2021
राहुल गांधी की रैली शिवसेना की नियंत्रण वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) तथा अन्य नगर निकायों के अगले साल के चुनाव के लिहाज से राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है।
 
गौरतलब है कि शिवाजी पार्क में 28 दिसंबर की इस रैली के लिए बीएमसी से मंजूरी नहीं मिलने पर जगताप उच्च न्यायालय चल गये थे और उन्होंने अदालत से महाराष्ट्र सरकार को रैली के लिए अनुमति देने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। लेकिन उनकी याचिका पर खंडपीठ सुनवाई करती इससे पहले ही जगताप ने बिना शर्त अपनी याचिका वापस ले ली। कांग्रेस महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना एवं राकांपा के साथ हिस्सेदार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी