उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली स्थगित की गई है, रद्द नहीं की गई है। कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। मुंबई में राहुल गांधी की रैली निश्चित रूप से होगी। स्थिति सुधर जाने के बाद हम फैसला करेंगे।
गौरतलब है कि शिवाजी पार्क में 28 दिसंबर की इस रैली के लिए बीएमसी से मंजूरी नहीं मिलने पर जगताप उच्च न्यायालय चल गये थे और उन्होंने अदालत से महाराष्ट्र सरकार को रैली के लिए अनुमति देने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। लेकिन उनकी याचिका पर खंडपीठ सुनवाई करती इससे पहले ही जगताप ने बिना शर्त अपनी याचिका वापस ले ली। कांग्रेस महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना एवं राकांपा के साथ हिस्सेदार है।