राहुल ने कहा कि लखीमपुर खीरी का मुद्दा हो या फिर चीन से जुड़ा मुद्दा, संसद में किसी पर भी चर्चा नहीं होने दी जाती है। दरअसल, संसद को म्यूजियम बना दिया है। नरेन्द्र मोदी की बनारस की तस्वीरों पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी किसी और का चेहरा सामने नहीं आने देते।
उन्होंने कहा कि हंगामे के बीच संसद में एक के बाद एक बिल पास हो रहे हैं। यह संसद चलाने का तरीका नहीं है। पीएम सदन में नहीं आते हैं। हमें राष्ट्रीय महत्व के किसी भी मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं है। यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, यह लोकतंत्र की हत्या है।