सावधान! सिर्फ रात में दिखेंगे Omicron के ये लक्षण...

Webdunia
सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (21:34 IST)
कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट ने भारत समेत दुनियाभर के देशों में कहर बरपाया था, लेकिन अब कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) कोहराम मचा रहा है। खबरों के अनुसार, ओमिक्रॉन (Omicron) के कुछ खास लक्षण सिर्फ रात में ही दिखेंगे, जैसे- ओमिक्रॉन (Omicron) पॉजिटिव को रात में तेज पसीना, यहां तक कि ठंड और ठंडे स्थान में भी मरीज को पसीना आता है, सूखी खांसी, गले में खराश, इसके साथ ही रात के समय शरीर में दर्द भी रहता है।

खबरों के अनुसार, डॉक्टरों का कहना है कि ओमिक्रॉन (Omicron) के मरीज को रात में कुछ खास लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जैसे पसीना आना और शरीर में दर्द। इसके साथ ही मरीज को सूखी खांसी की शिकायत हो सकती है। गला छिलना या गले में खराश भी ओमिक्रॉन (Omicron) के लक्षणों में से एक हो सकता है।

कहा जा रहा है आने वाले कुछ दिन या सप्ताह में साफ हो जाएगा कि ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट आखिर कितना खतरनाक है। इस समय दुनियाभर के डॉक्टर्स और वैज्ञानिक ओमिक्रॉन (Omicron) में कई तरह के लक्षण दिखने का दावा भी कर चुके हैं। लोगों को डर है कि कहीं ओमिक्रॉन (Omicron) भी डेल्टा वैरिएंट की तरह खतरनाक साबित न हो।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख