हरियाणा में Corona से एक व्यक्ति की मौत, राज्य में पहला मामला

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (12:45 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला है।

अंबाला के 67 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, वह पीजीआईएमईआर में भर्ती था। संक्रमण से पुष्टि के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई। व्यक्ति को सेहत संबंधी अन्य समस्याएं भी थीं और श्वसन संबंधी दिक्कतों के बाद वह अंबाला सरकारी अस्पताल आया था। वहां से उसे चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च भेजा गया।

अंबाला के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, गुरुवार मध्य रात्रि को उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और तुरंत ही उसकी मौत हो गई। हरियाणा में अब तक संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी