अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय मलिक ने बताया कि घटना सुबह करीब 9.15 बजे की है जब कोविड ब्लॉक में गहन चिकित्सा इकाई (सीसीयू) को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले एक पाइप में रिसाव देखा गया। इससे कमरे में ऑक्सीजन भर गई और रोगियों के बीच दहशत फैल गई, जिन्हें लगा कि आग लग गई है।
इससे कोविड रोगियों ने घबराहट में भागना शुरू कर दिया और अफरातफरी मच गई। रोगियों के परिजन समेत अनेक लोग ब्लॉक के बाहर जमा हो गए। कुछ ही समय बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया और दो दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ देर के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति रोककर स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।
मलिक के अनुसार, घटना के समय सीसीयू में सात रोगी थे। उन्हें सुरक्षित निकालकर दूसरे ब्लॉक में पहुंचाया गया। अधिकारियों के अनुसार, घटना में कोई घायल नहीं हुआ और किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। बाद में रिसाव को ठीक करके स्थिति सामान्य कर ली गई।(भाषा)