इटली में अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर, ड्रोनों के जरिए नजर रखी कि लोग घरों से बाहर नहीं निकले। गुरुवार को पुलिस ने इटली में छुट्टियां मनाने जा रहे करीब तीन लाख लोगों को रोका।कुछ चर्चों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रार्थना का आयोजन किया।
लॉकडाउन का सामना कर रहे फ्रांस के पेरिस में पिछले साल आग से तबाह नोट्रेडम चर्च को थोड़ी देर के लिए खोला गया। लगभग खाली पड़े चर्च से प्रार्थना का लाइव प्रसारण किया गया। गैर जरूरी आर्थिक गतिविधियों पर दो सप्ताह तक बंदी के बाद स्पेन ने सोमवार से फैक्टरियों और निर्माण स्थलों पर काम शुरू करने की अनुमति दे दी है।